Loading the player...


INFO:
पंजाब में नशे को बड़ा मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता, लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी नशा धड़ल्ले से बिक रहा है। साल 2023 में 9 युवक नशे की भेंट चढ़ चुके हैं। ऐसे में मोगा के कस्बा कोट इसे खां के मुख्य चौक पर गुरुवार को एक युवक दिनदहाड़े अपनी बाजू में नशे का टीका लगाता दिखाई दिया। जिसका वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। | पंजाब में नशे को बड़ा मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता, लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी नशा धड़ल्ले से बिक रहा है। साल 2023 में 9 युवक नशे की भेंट चढ़ चुके हैं। ऐसे में मोगा के कस्बा कोट इसे खां के मुख्य चौक पर गुरुवार को एक युवक दिनदहाड़े अपनी बाजू में नशे का टीका लगाता दिखाई दिया।
Moga news : Young Man VIDEO Getting Intoxicated, Kot Ise Khan, SP(D) Ajay Raj Singh | मोगा में नशा करते युवक का VIDEO: कोट इसे खां के मुख्य चौक पर बैठक लगा रहा इंजेक्शन, SP(D) ने दिए जांच के आदेश - Moga News | Dainik Bhaskar